चोरी किये वाहनों का फर्जी नंबर प्लेट और RC बनाकर बेच देते थे बदमाश, दो गिरफ्तार

रिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत लिंक रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश सोलंकी पुत्र भूप सिंह को व अभियुक्त सुमित सिंह पुत्र रमेश चंद को रंगोली तिराहा चौकी क्षेत्र सूर्यनगर से गिरफ्तार किया। जबकि उनका एक साथी लोकेश पुत्र सुरेंद्र निवासी मोदीनगर भागने में सफल रहा।


पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे रात के समय घर से सामने व सार्वजानिक स्थलों से चुपके से वाहन चोरी किया करते थे तथा बाद में उसका नम्बर प्लेट व आरसी बदलकर उसे बेच दिया करते थे। वाहन बेचने पर जो रूपये उन्हें मिलते थे उसे वे आपस में बाँट लिया करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 4 कार, 3 मोटरसाइकिल, 1 लेपटॉप, 1 प्रिंटर, फर्जी आरसी व आरसी के ब्लैक कार्ड बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है व फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।