सीमा पर जवान शहीदः बडे भाई बोले, मेरी गोदी में खेलता छोड़ चल बसे थे माता-पिता

रविवार की शाम सेना की यूनिट ने परिजनों को संतोष कुमार सिंह भदौरिया के आईडी ब्लास्ट में घायल होने की खबर दी। परिजन उनकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने लगे। रात करीब 9:30 बजे एसडीएम बाह अवधेश श्रीवास्तव ने घर आकर संतोष कुमार सिंह की शहादत की खबर दी। सुनते ही परिजनों की आंखों से आंसू गिरने लगे। जिसने भी शहादत की खबर सुनी, उनके घर की ओर दौड़ पड़ा। गांव में संतोष कुमार सिंह की बहादुरी के किस्से एक दूसरे से साझा कर लोगों की आंखें सजल हो उठी।