अमेरिका के आगे कहां टिकता है चीन, जानें अमेरिकी सैन्य ताकत के आगे कितनी है क्षमता

अमेरिका और चीन न केवल सैन्य बल्कि व्यापार के क्षेत्र में भी एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी हैं। इस दौरान कई बार ऐसे हालात भी बने जब लगने लगा कि चीन और अमेरिका युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं। हालांकि दोनों देशों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शांति को बनाए रखा।


पिछले साल जब अमेरिकी युद्धपोतों को दक्षिणी चीन सागर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने रोका तब भी यह माना जा रहा था कि अमेरिका इसका कड़ा जवाब देगा। एक बार तो अमेरिकी युद्धपोतों के पास से होकर चीनी लड़ाकू विमान गुजरे जिसका कई देशों ने आक्रामक कार्रवाई मानते हुए विरोध भी किया।