देशविरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम से शुक्रवार को खुफिया विभाग, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त पूछताछ की। अपराध शाखा के सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम बहुत ही कट्टर प्रवृति का है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि वह किसी आतंकी संगठन से प्रभावित तो नहीं है। शुक्रवार देर शाम तक की पूछताछ में उसने किसी संगठन से प्रभावित होने की बात को कबूल नहीं किया था।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार के जहानाबाद में काको स्थित घर से दिल्ली पुलिस ने शरजील का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस ने शरजील की उसके परिजनों से बात कराई थी। उसने बताया था कि घर में उसका मोबाइल कहां रखा है। उसके परिजनों ने दिल्ली से बिहार गई अपराध शाखा की टीम को मोबाइल दे दिया।