जामिया नगर इलाके में लॉक डाउन के बाद जरूरी सामान की दुकानें खुली हुई हैं और लोग यहां खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के जवान दुकानदारों को हिदायत देते नजर आए कि वह बिना मास्क और दस्तानों के सामान न बेचें। ऐसा करने से वह खुद का तो बचाव करेंगे ही, ग्राहक भी संक्रमण से बचे रहेंगे। पुलिसकर्मी यह भी हिदायत देते रहे कि बिना मास्क सामान लेने आए लोगों को सामान भी न दें। उन्हें बाहर से ही लौटा दें। कई जगह पर पुलिसकर्मियों ने झुंड बनाकर खड़े लोगों को भी खदेड़ा।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया सभी थानों के पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों में ही रहने के लिए कहें। बिना वजह कोई भी शख्स बाहर न निकले। दूसरी ओर जरूरी सामान जैसे मेडिकल स्टोर, किराने की दुकानें, फल व सब्जी विक्रेताओं से कहा जा रहा है कि वह एक समय में अपनी दुकान पर एक ही ग्राहक को खड़ा करें। इस बीच दूसरा ग्राहक उचित दूरी बनाकर खड़ा रहे। पहले वाले ग्राहक के जाने के बाद ही वह दुकान पर आए। ग्राहक से दुकानदार भी उचित दूरी बनाकर रखें। इन सब का पालन करके ही हम कोरोना के वायरस से लड़ सकते हैं।
बिना मॉस्क और दस्ताने के न बेचें दुकानदार सामान